तीन दिवसीय सिखलाई सैमीनार आयोजित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: पंडित जी। पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में आयोजित तीन दिवसीय सिखलाई सैमीनार आयोजित किया गया। प्रिंसीपल सलिंदर सिंह की अगुवाई में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल के दिशा निर्देशों अधीन हुए । सैमीनार में भाग लेने वाले टीचरों के बीच स्टूडेंट्स के बीच विज्ञानक दृष्टिकोण के संचार विज्ञान को क्रियाओं के माधयम से पढ़ाने लिए सिखलाई दी गई।

Advertisements

पहले दो दिन रिसोर्स पर्सन भरत तलवाड़, मनिंदर पाल सिंह और सुखराज बाजवा ने टीचर्स को विज्ञान की 39 क्रियाओं के माध्यम से बच्चो के बीच विज्ञानक सोच का संचार करते हुए विज्ञान को बच्चो की पहुंच तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी। सैमीनार दौरान प्रिंसीपल सलिंदर सिंह ने सैमीनार का निरीक्षण किया। इस मौके उन्होंने टीचरों व विद्यार्थियों को सैमीनार दौरान हासिल ज्ञान के माध्यम से विज्ञान प्रति विज्ञानक सोच का संचार और प्रैक्टिकल तरीके से विज्ञान की पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस मौके अमित बसी , सुरेश कुमार , नीलम बाला , परवीन सिंह , इंदरजीत सिंह , विकास आनंद, सुनीत सरीन, विपुल मुल्तानी, सुखविंदर सिंह, प्रितपाल कौर, चंद्र कांता, नीलम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here