कुल्लू में ‘नाटी’ बनायेगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

12140770_1117827184894230_5141017140415444154_n– 26 को रथ मैदान ढालपुर में रचा जायेगा इतिहास

Advertisements

रजनीश शर्मा (कुल्लू)-दुनियाभर में मशहूर कुल्लू का दशहरा इस बार बेहद खास होगा। इसे खास बनाएगा कुल्लू व हिमाचल का लोकनृत्य नाटी। कुल्लू दशहरे पर 12 हजार से ज्यादा कलाकार एकसाथ यह नृत्य करेंगे। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा और इसे गिनीज बुक में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में कुल्लू जिला प्रशासन की तैयारियों को गिनीज बुक ने हरी झंडी दे दी है। जिला प्रशासन को गिनीज बुक के लंदन स्थित कार्यालय से मिले पत्र में कहा गया है कि दशहरा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य के लिए जो प्रबंध किए गये हैं, वे उनके हिसाब से उपयुक्त हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इन प्रबंधों को गिनीज बुक ने मान्यता दे दी है। गौरतलब है कि पिछले साल भी कुल्लू के दशहरा उत्सव के दौरान करीब साढ़े 8 हजार लोगों ने एकसाथ नृत्य करके नया कीर्तिमान स्थापित किया था। लेकिन, इसके लिए किए गये प्रबंधों को मान्यता नहीं मिल पाने के कारण इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक में जगह नहीं मिल पाई थी।


26 को रथ मैदान में बनेगा कीर्तिमान


नृत्य का यह रिकॉर्ड 26 अक्तूबर को कुल्लू के रथ मैदान में बनाया जाएगा। ‘प्राइड आॅफ कुल्लू’ नाम से होने वाले इस आयोजन में भाग लेने वाले लोग ‘बेटी है अनमोल’ का संदेश भी देंगे। कुल्लू के जिला उपायुक्त राकेश कंवर के अनुसार यह विश्व कीर्तिमान बनने से न केवल कुल्लू का लोकनृत्य, बल्कि लोक संगीत, परम्परागत वेशभूषा और आभूषण भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here