होशियारपुर में धूमधाम से शुरू हुआ सरस मेला

3

5

-मेले में लगे हैं 22 राज्यों के 250 से भी अधिक स्टाल-हस्तकला की बेहतरीन वस्तुओं के अलावा और भी आकर्षक चीजें मोह रही मन-
होशियारपुर। होशियारपुर में पहली बार आयोजित किए गए सरस मेला का आगाज बहुत ही शानदार ढंग से किया गया। जिलाधीश अनिंदिता मित्रा की अगुवाई में आयोजित किए गए इस मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर किया। इस दौरान सी.एम. के राजनीतिक सलाहकार तीक्षण सूद व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। श्री मलूका ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और मेले के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन से हमें भारतीय संस्कृति और दूसरे राज्यों की कला के बारे में पता चलता है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है।

Advertisements

4

1

2

6

इस दौरान मेहमानों का स्वागत करते हुए जिलाधीश अनिंदिता मित्रा ने बताया कि मेले में 22 राज्यों के 250 से अधिक विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं। जिनमें हस्तकला के बेहतरीन स्टाल शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य वर्धक एवं अन्य प्रकार के स्टाल भी आकर्षण का केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि मेला 4 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों से ओ हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here