लायसं क्लब विश्वास और मेन ने रक्तदान कैंप लगाकर क्लब के नए सत्र का किया आगाज़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब विश्वास एवं लायसं क्लब मेन की तरफ से भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक में रक्तदान कैंप का आयोजन प्रधान लायन रोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321-डी लायन दविंदर अरोड़ा मुख्य अतिथि के तौर पर, जबकि चेयरमैन ब्लड डोनेशन लायन बिरसा सिंह विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर लायन दविंदर अरोड़ा ने बताया कि 1 जुलाई से जितने भी लायसं क्लब हैं उनकी 2022-23 सत्र के लिए नई पारी की शुरुआत हुई है। जिसके चलते जहां क्लब सदस्यों ने धार्मिक स्थानों पर जाकर माथा टेका वहीं कोई न कोई गतिविधि करके समाज सेवा के संकल्प को भी दोहराया है। इसी कड़ी के तहत जरुरतमंदों को राशन भी भेंट किया गया। इस मौके पर प्रधान लायन रोहित अग्रवाल ने बताया कि 2022-23 में सेवा कार्यों का स्लोगन है “सर्व विद स्माइल”, यानिकि खुशी-खुशी मानव सेवी कार्य करना।

Advertisements

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान माना जाता है जो जाति, धर्म एवं भेदभाव रहित होता है और उन्हें खुशी है कि उनके कार्यकाल की शुरुआत इस नेक कार्य से हुई है। इस अवसर पर पीआरओ प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व चेयरमैन रोड़ सेफ्टी लायन विजय अरोड़ा ने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए। इससे जहां किसी की जान बच सकती है वहीं हमारा अपना शरीर भी बीमारियों से रहित रहता है और रोग प्रतिशोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा इस सत्र में की जाने वाली गतिविधियों में समस्त सदस्य बढ़चढक़र भाग लेंगे। इस दौरान क्लब सदस्यों ने 8 यूनिट रक्तदान किए और भविष्य में भी रक्तदान के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लायन संजीव अरोड़ा, विजय अरोड़ा, सचिव हरजीत सिंह भाटिया, उमेश राणा, गौरव, अश्विनी कतियाल, ओंकार सिंह भारज, संजीव कुमार, नरिंदर सैनी, दीपक मेहंदीरत्ता, डा. रत्न चंद तथा लायन रणजीत राणा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here