बिजली विभाग का डिवीजन और दमकल विभाग की गाड़ी मिलने से विधानसभा के लोगों को मिलेगा लाभ: अनुराग

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि बिजली बोर्ड का डिवीजन सुजानपुर को मिलने से और टौणी देवी में दमकल विभाग की फायर ब्रिगेड गाड़ी मिलने से स्थानीय लोगों को जरूरत पड़ने पर लाभ मिलेगा। सुजानपुर विधानसभा को मिली दोनों नई सुविधाओं के लिए केंद्रीय मंत्री ने यहां के लोगों को बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिजली बोर्ड का सुजानपुर में डिवीजन खुलने से आने वाले समय में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस को बिजली सप्लाई पहुंचाने के क्षेत्र में और बेहतर तरीके से काम किया जा सकेगा।

Advertisements

विद्युत सप्लाई की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी और विधानसभा का एक अपना अलग से ही बजट होगा। विधानसभा में इस डिवीजन के तहत अलग से अधिकारी बैठेंगे और सुजानपुर की विद्युत सप्लाई नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। तो वही टौणीदेवी क्षेत्र को मिली दमकल विभाग की गाड़ी से भी स्थानीय क्षेत्र में आग लगने वाली दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई विभाग कर पाएगा जिससे आग से होने वाले नुकसान हो पर कमी पाई जा सकेगी और जानमाल की सुरक्षा बेहतर तरीके से हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here