कैच द रेन अभियान के तहत झटवाड़ में लोगों को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। रविवार को  गांव झटवाड़ में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का संचालन नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कविता शर्मा द्वारा किया गया। इस जागरूकता शिविर में कैच द रेन अभियान के तहत विशेषज्ञ आरती शर्मा ने लोगों को वर्षा जल संरक्षण के उपायों इसके महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में जागरूक किया । उन्होंने लोगों को प्रतिज्ञा दिलवाई कि वे भविष्य में वर्षा जल संरक्षण की ओर जरूर ध्यान देंगे।

Advertisements

इस कार्यक्रम में ग्राम झटवाड़ के पंच शेखर चंद्र, महिला मंडल प्रधान वीना देवी और ग्रामवासी उपस्थित रहे । स्वयंसेवक कविता शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र का इन कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है और ज्यादा से जनता तक यह संदेश पहुंचा कर वर्षा जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here