सीएचसी बूढ़ाबढ़  में पहले दिन 9188 बच्चों को मिली पोलियो की दो खुराक

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन, होशियारपुर डॉ परमिंदर कौर के दिशानिर्देशों  में सीएचसी  बूढ़ाबढ़  में पल्स पोलियो के पहले दिन 9188 बच्चों को पोलियो की खुराक दी’ गई। डॉ. हरजीत सिंह एसएमओ  बूढ़ाबढ़  ने पी एच सी भंगाला में बच्चो को पोलियो की बुँदे पिलाने का शुभारम्भ करते हुए बताया कि रविवार को बूथों पर सभी बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई। जो बच्चे पोलियो की दवाई से वंचित रह गए उनको अगले दो दिनों में घर-घर जाकर यह खुराक दी जाएगी।

Advertisements

इस समय डॉ. अमित कुमार, रिम्पी बीईई,हेल्थ इंस्पेक्टर  राजदीप सिंह, पूजा देवी, बिमला देवी, राज रानी ,उपकार सिंह, बबली, लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here