बीमार पत्नी की हत्या करने वाला पति और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार

murderrr

-प्रेमिका के संग मिल कर बीमार पत्नी को नहर में फेंक किया था मौत के हवाले-आरोपी जोड़ा दो दिन के पुलिस रिमांड पर-
होशियारपुर। प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी बीमार पत्नी को नहर में फेंक कर उसकी कथित तौर पर हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने वाले मामले में थाना तलवाड़ा की पुलिस ने कथित आरोपी प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना तलवाड़ा के थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 17 अक्तूबर को नहर से एक महिला का शव बरामद किया था। पहचान न होने के कारण 72 घंटे के बाद मुकेरियां पुलिस ने उक्त शव का अंतिम संस्कार कर दिया और इस संबंधी 174 की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद मृतका के परिजनों ने फोटो से उक्त शब की पहचान सुनिधा पुत्री राजिंदर सिंह निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत के तौर पर की। पीडि़त पिता ने इस संबंधी जिला रोहतक के थाना सांपला में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि उसने अपनी पुत्री सुनिधा की शादी जिला रोहतक के थाना संापला के अधीन गांव इसमाईला के निवासी दलवीर सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह के साथ वर्ष 2002 में की थी। शादी के बाद उसका दामदा उसकी बेटी के साथ अकसर झगड़ा करता था। जिसके लेकर कई बार राजीनामें भी हुए। उसने बताया कि दो साल पहले उसका दामाद अपनी पत्नी को साथ लेकर हिमाचल के जिला कांगड़ा के गांव फतिहपुर में आ गया। राजिंदर सिंह ने बताया कि उसके दामाद के कथित अबैध संबंध मीनाक्षी निवासी मंडी के साथ होने के कारण वह उसकी बेटी को प्रताडि़त करता था। उक्त कारणों के चलते दोनों ने उसकी बेटी की कथित हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से नहर में फैंक दिया। थाना प्रभारी ने बताया सांपला की पुलिस ने उक्त शिकायत पहले कांगडा भेजी थी जहां से उनके पास आई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से नहर में फैंकने के आरोप आई.पी.सी. की धारा 320, 201 के अधीन मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को इलाका मैजिस्ट्रेट मुकेरियां की अदलत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमकि जांच में पाया गया है कि सुनिधा कुछ समय से बीमार होने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां से डाक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में भेजने का मश्वरा दिया। दोनों ने बीमार सुनिधा को अस्पताल में ले जाने के स्थान पर एक साजिश कर उसे नहर में फेंक दिया। नहर में गिरने के कारण सुनिधा की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह के मुताबिक दोनों आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर और पूछताछ की जा रही है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here