उद्योग मंत्री अरोड़ा ने ईमानदारी से शहर के विकास का उठाया बीड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। विधायक व पंजाब सरकार के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा होशियारपुर में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है, इसी कड़ी के तहत सरकारी कॉलेज में लाइब्रेरी व गल्र्स हॉस्टल की इमारत के निर्माण हेतू 7 करोड़ रुपए से एतिहासिक तथा संसार प्रसिद्ध सरकारी कॉलेज की नुहार बदल जाएगी व 6 करोड़ रुपए से बनने वाले स्ट्रीट फूड हब स्ट्रीट फूड के चहेतों के लिए सुखद अहसास साबित होगा वहीं रेलवे फ़ाटक पर फ्लाईओवर शहर वासियों को राहत प्रदान करेगा तथा सब से अहम कैंसर अस्पताल का निर्माण कैंसर पीडि़तों के लिए वरदान साबित होगा उक्त बात कांग्रेसी नेता व एन्टी ड्रग्ज यूथ क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष राजिंदर सिंह परमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की उद्योग मंत्री हमेशा होशियारपुर के विकास के बारे में सोचते है,उसी का परिणाम है कि उद्योग मंत्री की मेहनत से पंजाब के मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य होशियारपुर में किए जा रहे है जो कि होशियारपुर की तरक्की में मील का पत्थर साबित होंगे।

Advertisements

परमार ने कहा कि शहर की पार्कों में लगाए जा रहे आउटडोर जिम शहरवासियों के लिए काफ़ी लाभदायक सिद्ध हो रहे है तथा इन आउटडोर जिम लगाने की मांग हर मोहल्ले में की जा रही है,वहीं खेलों को प्रोत्साहित करने व युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये स्टेडियम निर्माण व यूथ क्लबों दिए जा रहे है, उद्योग मंत्री अरोड़ा हर एक विकास प्रोजेक्ट को बड़ी सोच समझ कर ला रहे है ताकि सरकारी पैसे का सही ढंग से लोकहित में प्रयोग हो सके, परमार ने विकास कार्यों में गुणवत्ता पर समझौता न करने के लिए उद्योग मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा अकाली भाजपा नेताओं द्वारा करवाए विकास कार्यों में जम कर भृष्टाचार हुआ।

जिस कारण सरकारी अधिकारियों ने स्थानीय नेताओं से मिल बांट कर खूब मलाई खाई परमार ने कहा कि उद्योग मंत्री अरोड़ा ने पूरी ईमानदारी से शहर के विकास का बीड़ा उठाया है जो कि प्रशसनीय है इस अवसर पर उनके साथ नवदीप शर्मा,गुलशन अरोड़ा, गुरदीप कटोच, इक़बाल सिंह, अमरजीत सैनी,पवन शर्मा, संदीप डोगरा, चरनजीत कलसी, संजीव कुमार, मोहन सिंह, जॉय, चरणजीत सोढ़ी व राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here