सरकारी स्कूल अज्जोवाल के विद्यार्थियों ने उषा मार्टिन का दौरा कर मशीनरी संबंधी जानकारी प्राप्त की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान उषा मार्टिन फैक्ट्री का दौरा करवाया गया| इस मौके पर स्कूल प्रमुख लेक्चरर शरणदीप कौर तथा मैडम मनजीत ने बताया कि यह फैक्ट्री औद्योगिक तारे बनाने के लिए प्रसिद्ध है | इसमें पिन से लेकर जेसीबी मशीनों तथा बड़े-बड़े जहाज में प्रयोग की जाने वाली तारे बनाई जाती है |

Advertisements

उषा मार्टिन इंडस्ट्री पूरे हिंदुस्तान को तार सप्लाई करती है तथा उनकी बनाई हुई तारे बाहर भी भेजी जाती है | तार की सफाई से लेकर उनको रस्सों में बदलने की तकनीक पूरे विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाइए गई |तारो की पैकेजिंग तथा आई एस आई मार्क तथा उसको तैयार करके ट्रैकों में लोड करने के बारे में भी बच्चों को बताया गया |

उन्होंने बताया कि जब बच्चे किसी चीज को अपनी आंखों से देखते हैं तो उनमें नई विश्वास का संचार होता है तथा वह जीवन में फिर किसी की कही बातों की बजाय खुद की अच्छी चीज पर अधिक खरा उतरने का प्रयास करते हैं| उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बच्चों को अन्य उद्योगों की विजिट करवाई जाएगी ताकि वह अपनी जानकारी में बढ़ोतरी कर सकें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here