बाल वाटिका स्कूल में बच्चों व अभिभावकों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बाल वाटिका स्कूल की ओर से सभी बच्चों के अभिभावकों एवं रिश्तेदारों व गांव निवासियों को कोरोना वायरस से अवगत करवाया गया। सभी को समझाया गया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ सावधानियां रखने की जरुरत है जैसे कि छींक आने पर नाक को रूमाल या टिशु पेपर से ढंकना चाहिए और पानी तथा साबुन से हाथ अच्छी तरह से धोते रहना चाहिए और भीड़ वाली जगह पर नहीं जाना चाहिए।

Advertisements

इस वायरस से बचने के लिए स्कूल के डायरैक्टर नरेश ढडवाल ने स्कूल के टीचिंग, नॉन टीचिंग और दूसरे स्टॉफ को स्कूल आने को मना कर दिया, लेकिन वो स्कूल का काम घर बैठे भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टॉफ ने यह वायदा किया है कि वो लोगों को घर बैठे-बैठे भी जागरूक करते रहेंगे और स्कूल के संपर्क में रहेंगे। अंत में स्कूल के डायरैक्टर नरेश ढडवाल ने सभी को जागरूक रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा है जब तक इस वायरस को नियत्रित नहीं किया जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here