हरमन सिंह मानवाधिकार व एंटी ड्रग मूवमेंट के कनवीनर नियुक्त

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर के गांव डेहा रामपुर के हरमन सिंह को पूर्व डीजीपी शशी कांत द्वारा शुरू की गई मानवाधिकार व एंटी ड्रग मूवमेंट के कनवीनर के रूप में नियुक्त किया गया । इस मौके पर पूर्व डी.जी.पी. शशिकांत ने बताया कि हरमन सिंह उनके साथ पिछले कई वर्षों से जुड़े हुए है और समाज सेवा के कार्यो में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाए दे रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि उनकी इन सेवायो को देखते हुए उनको इस मूवमेंट के कन्वीनर के रूप में निजुकत किया गया है जिसके चलते उनको संस्था की तरफ से निजुक्ति पत्र सौंप कर अपने सेवाए निभाने की जिम्मेदारी दी गई है । इस दौरान शशिकांत ने बताया कि हरमन सिंह को मानवाधिकार व एंटी ड्रग मूवमेंट के कन्वीनर के रूप में संस्था से संबंधित किसी भी कार्यालय में जाने और संबंधित अधिकारियो से मिलने का पूरा अधिकार दिया गया है ।

हरमन सिंह ने कहा कि मूवमेंट की तरफ से उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको वह निस्वार्थ भाव से निभाएंगे और हमेशा नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम को आगे बढ़ाएगे और समाज के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here