इंवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी की ओर से गांव बसी गुलाम हुसैन व शेरपुर बातियां की खड्ड को वातावरण क्लीयरेंस जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कार्यकारी इंजीनियर जल निकास-कम-माइनिंग व जियोलाजी मंडल होशियारपुर दमनदीप सिंह गिल ने बताया कि इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी की ओर से गांव बसी गुलाम हुसैन व शेरपुर बातियां की खड्ड को वातावरण क्लीयरेंस दी गई है। उन्होंने बताया कि रेत माइनिंग प्रोजैक्ट गांव बसी गुलाम हुसैन व शेरपुर बातियां तहसील व जिला होशियारपुर में स्थित चोअ बैड की जमीन से रेत की माइनिंग करने के लिए स्टेट इंवायरमेंट असेसमेंट अथारिटी पंजाब की ओर से ई.सी पहचान नंबर ई.सी24बी0107बी.533736एन व फाइल नंबर 204/ई.सी/एफ/ 71 के माध्यम से हमारे वातावरण सलाहकार मैसर्ज ईको पर्यावरण लेबोरेट्रीज व कंसलटेंट की ओर से वातावरण क्लीयरेंस जारी की गई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि वातावरण क्लीयरेंस व पालन करने वाली शर्तों की कापी प्रोजैक्ट प्रोपोनेंट के पास उपलब्ध है औऱ यह वातावरण क्लीयरेंस पोर्टल (https://parivesh.nic.in) पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उनसे उनके कार्यालय नहर कालोनी, डगाना रोड होशियारपुर व मैसर्ज ईको पर्यावरण लेबोरेट्रीज व कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड ई-207, औद्योगिक क्षेत्र, फेज- 8-बी, सैक्टर-74 मोहाली, फोन नंबर 9888908258 से संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here