जिले के सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर को मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग व हरजोत सिंह बैंस , पंजाब के शिक्षा मंत्री के दिशा-निर्देशों के तहत स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने और स्कूलों को आधुनिक तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत 24 दिसंबर को जिले के सभी स्कूलों मे इन्सपाइर मेगा  मीट 2.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी  विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। यह अभिव्यक्ति हरभगवंत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर, इंजी. संजीव गौतम जिला शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.) होशियारपुर ने बताया कि जिलेभर में इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति एक साथ बैठकर विद्यालयी शिक्षा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विद्यालयों में किये गये कार्यों की प्रदर्शनी, पुस्तकालय लंगर और अकादमिक पहलों के संबंध में चर्चा विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। इसके अलावा इस अवसर पर एक नया और अनूठा रिपोर्ट कार्ड साझा किया जाएगा, जिसमें अंकों के बजाय छात्रों की सीखने की प्रगति दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मेगा मीटिंग मिशन शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस मेगा मीटिंग को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में खासा उत्साह है। इस मौके पर धीरज वशिष्ठ, उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.), सुखविंदर सिंह, उप जिला  शिक्षा अधिकारी (एलि. शि.), प्रिं. शैलेन्द्र ठाकुर प्रभारी जिला शिक्षा सुधार दल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here