सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर में नए वर्ष के आगमन पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नए साल के आगमन पर सिविल सर्जन कार्यालय व सिविल अस्पताल होशियारपुर के समस्त स्टाफ ने श्री सुखमणी साहिब जी के पाठ का स्वर्ण करने के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आश्रय लेकर एक नई सोच के साथ शुरुआत की। इस मौके पर रागी सिंह द्वारा कीर्तन किया गया। प्रार्थना के बाद सिविल सर्जन डॉ. प्रीत महिंदर सिंह ने सभी स्टाफ को बधाई देते हुए नए साल में पूरी लगन, ईमानदारी और बिना भेदभाव के अपना काम करने को कहा ताकि लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य अमले ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई है और स्वास्थ्य विभाग भविष्य में भी अच्छी सेवाएं देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लखवीर सिंह, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सुनील अहीर, उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. हरबंस कौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here