सिविल अस्पताल में 35वें डेंटल हेल्थ केयर पखवाड़े की शुरुआत

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल होशियारपुर में 35वें नि:शुल्क दंत स्वास्थ्य पखवाड़े का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.प्रीत महिंदर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक दंत पखवाड़े के दौरान दंत रोगों का उपचार दंत चिकित्सक द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल व एस.डी.एच दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर अस्पताल व पी.ए.च.सी सहित 15 स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं । इस पखवाड़े में जरूरतमंद मरीजों को 160 मुफ्त डेन्चर लगाए जाएंगे। उन्होंने इस पखवाड़े के दौरान दांतों की जांच अवश्य करवाने अपील की। अधिक जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को 06 माह में एक बार दंत चिकित्सक से अपने दांतों की जांच अवश्य करानी चाहिए ।

Advertisements

इस मौके पर डेंटल सर्जन डॉ.बलजीत कौर ने कहा कि अगर दांतों में कोई बीमारी शुरुआती स्टेज में है तो उसका पता लगाकर उसे जल्द ही ठीक किया जा सकता है। रात को सोने से पहले रोटी खाने के बाद और सुबह को ब्रश करना चाहिए, इससे दांतों के मसूड़े मजबूत होते हैं। कैंप के दौरान दांतों की सभी तरह की बीमारियों जैसे दांतों की सफाई, दांत निकालना, दांतों की आर.सी.टी स्केलिंग, फिलिंग आदि का इलाज किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान स्कूली बच्चों के दांतों की जांच भी की जाएगी ।

डेंटल सर्जन डॉ.नवनीत कौर ने लोगों से इस स्वास्थ्य देखभाल पखवाड़े के दौरान लगने वाले दंत चिकित्सा शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार, डॉ.स्वाति एस.एम.ओ जिला अस्पताल, डी.एम.सी डॉ. हरबंस कौर, डेंटल सर्जन डॉ.सनम कुमार, डॉ.लक्ष्मी कांत, जिला मास मीडिया अफ़सर प्रषोत्तम लाल, डिप्टी मास मीडिया अफ़सर तृप्ता देवी, जिला बी.सी.सी अमनदीप सिंह व पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here