अच्छा होने का एहसास दिलाती है स्वच्छता: पवन कुमार

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक गांव रैपुर में सरपंच पवन कुमार पम्मी ने युवाओं के सहयोग से गलियों और नालियों में सफाई अभियान चलाया और गांव के रास्तों को साफ सुथरा किया इस अवसर पर सरपंच पवन कुमार पम्मी ने कहा कि स्वच्छता, भक्ति के समान है, जिसका अर्थ है स्वच्छता से ईश्वरत्व या अच्छाई का मार्ग प्रशस्त होता है। 

Advertisements

उन्होंने कहा उचित स्वच्छता के अभ्यास के माध्यम से हम खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वच्छ रख सकते हैं जो वास्तव में हमें अच्छा, सभ्य और स्वस्थ इंसान बनाते हैं। सरपंच ने कहा सफाई शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अच्छा होने का एहसास दिलाती है और अच्छे व्यक्तित्व और इस प्रकार दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालने में मदद करती है। स्वच्छता एक व्यक्ति को उसके स्वच्छ कपड़े और अच्छे व्यक्तित्व के माध्यम से साफ चरित्र दिखाती है। अच्छे चरित्र वाले लोग अपने जीवन में नैतिक और धार्मिक बन जाते हैं। स्वच्छता शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र एवं सेहत के निर्माण में सहायक होती है

सरपंच पवन ने कहा गलियों और नालियों में पालीथीन , लिफाफे और पशुओं के मल मूत्र से गंदगी फैलती है जो हैजा टाइफाइड, मलेरिया तथा अन्य संक्रामक रोगों को फ़ैलाने का काम करते हैं इसलिए हमें व्यक्तिगत सफाई के साथ सामाजिक एवं सामुदायिक सफाई के लिए भी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए, इस अवसर पर युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here