अरुसा की कांग्रेसियों द्वारा बेतुकी लड़ाई छेडना़ जनता का समय बर्बाद करने जैसा है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अरुसा आलम की कांग्रेसियों द्वारा बेतुकी लड़ाई छेडना़ पंजाब की जनता का समय बर्बाद करने के सिवासे कुछ नहीं है, यह विचार जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने संघर्ष कमेटी की एक मीटिंग में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जो लोग अरुसा आलम को आई.एस.आई का एजेंट बता रहे हैं वो पहले कहां थे? क्या उन्हे पहले देश से ज्यादा अपनी वज़ीरी अच्छी लगती थी, उन्हे देश से कोई प्रेम नहीं था। कैप्टन अमरिंद्र सिंह का तथ्ता पलट कर जो पासा कांग्रेस हाई कमांड ने पंजाब का नया मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया था और दलित वोट बैंक को कांग्रेस की तरफ मोड़ने का प्रयास किया था वो उल्टा पड़ता नज़र आ रहा है।

Advertisements

कांग्रेस पार्टी जहां कैप्टन अमरिंद्र सिंह छोड़ कर गये थे वहीं खड़ी नज़र आ रही है। ना तो बेअदबी केस में कोई बड़ी गिरफ्तारी अभी तक हुई है, ना नशे पर नकेल पड़ी है सिवाये बड़े-बड़े एैलान करके जनता को मूर्ख बनाने के सिवा कुछ भी नहीं किया जा सका। पंजाब के मुख्यमंत्री पूर्व मंत्रियों के घर जा कर और उन्हे बड़ी जिम्मेदारी देने की बात करके लोगों के दिलों में नफरत के पात्र बन गये हैं, जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं मुख्यमंत्री उन्ही के घरों में जाकर भ्रष्ट मंत्रियों की पीठ थपथपा रहे हैं । अरुसा आलम को हथियार बना कर कांग्रेस सिवाये अपना टाईम पास करने के सिवा कुछ करती नज़र नहीं आ रही। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा जो लोग अब अरुसा आलम को आई.एस.आई का एजेंट कहते हैं उन पर देश द्रोह का केस चलाया जाना चाहिए। इस अवसर पर नीरज शर्मा, अतुल शर्मा, बलविंदर सिंह, अमृत सिंह, विद्या भूषण, कृपाल सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here