पेंशन रकम हुई दोगुनी, जिले में 148305 लाभार्थियों को प्रति माह मिलेगा 1500 रुए: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दोगुना कर 1500 रुपए प्रति माह करने से जिले के 148305 लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी, जिससे राज्य सरकार की ओर से लोगों के साथ किया एक और अहम वादा पूरा किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से आनलाइन पेंशन में वृद्धि संबंधी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद 10 लाभार्थियों को निजी तौर पर बढ़ी पेंशन के चैक सौंपते हुए कहा कि पेंशनों में वृद्धि से प्रदेश के 27 लाख लाभार्थियों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि 2017 में किया वादा पूरा होने से मौजूदा समय में दी जा रही पेंशन दोगुनी होकर 750 रुपए प्रति माह से 1500 रुपए हो गई, जिससे जरुरतमंद परिवारों का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जिले के 1 लाख 48 हजार से अधिक लाभार्थियों के खाते में हर माह बढ़ी हुई पेंशन की रकम पंजाब सरकार की ओर से डाली जाएगी जो कि कुल 22,24,57,500 रुपए होगी।
सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से 2019-20 में 2089 करोड़ रुपए व 2020-21 के दौरान 2277 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है जो कि जन हितैषी पक्ष से एक बड़ा प्रयास था व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ओर से अब गरीबों व जरुरतमंदों के लिए सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करने के अंतर्गत मौजूदा पेंशन को दोगुना करने से सरकारी खजामें में से वार्षिक 4800 करोड़ रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के तौर पर दिए जाएंगे। जिला होशियारपुर मेंं बुढ़ापा पेंशनों के 87978 लाभार्थी हैं जबकि 33454 विधवाओं को पेंशन दी जा रही है। इसी तरह 12405 आश्रित बच्चों व 14468 दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने समागम के बाद बुढ़ापा पेंशन के लाभार्थियों सोहन लाल, देव कौर, रानी व बुध राम को चैक सौंपे। इसी तरह विधवा लाभार्थियों में नीलम, सोमा, मंजीत व रजनी बाला को बढ़ी हुई पेंशन के चैक दिए गए व मिशन कुमार को आश्रित पेंशन व बलविंदर कौर को दिव्यांग लाभार्थी के तौर पर पेंशन का चैक दिया गया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात व जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here