स्वास्थ्य मंत्री ने नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र में करवाए जाने वाले दो स्किलड कोर्सिज की करवाई शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री पंजाब डा. बलबीर सिंह ने आज जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र होशियारपुर में करवाए जाने वाले दो नए स्किलड कोर्सिज मल्टी कूजीन कुक और हेयर ड्रैसर व सैलून आर्टिस्ट की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी के माध्यम से जिला प्रशासन ने नशा छोडऩे वाले नौजवानों के लिए जो स्किलड कोर्स शुरु किए हैं, उसने इन नौजवानों की अंधेरी जिंदगी में रोशनी आएगी। इस मौके पर उनके साथ विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव विवेक प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार व एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल भी मौजूद थे।

Advertisements

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कहा कि जहां जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के सहयोग से मल्डी कूजीन कुक का कोर्स शुरु किया गया है वहीं रोजगार विभाग की ओर से कोर्स करने के बाद इनकी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का कार्य किया जाएगा, जो कि अपने आप में आपसी तालमेल की बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर का नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र न सिर्फ पंजाब का बल्कि उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन नशा छुड़ाओ केंद्र है, जहां के कुशल स्टाफ की ओर से न सिर्फ नौजवानों को नशे के जाल से बाहर निकाला जा रहा है बल्कि उनके 100 प्रतिशत पुर्नवास के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान केंद्र में दाखिल नौजवानों से बातचीत करते हुए उनकी हौंसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जंग में नौजवानों ने आगे आकर जो हिम्मत दिखाई है, उससे आने वाले समय में जल्द ही पंजाब मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के सपनों का ‘रंगला पंजाब’ बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ केंद्र का समूचा स्टाफ बधाई का पात्र है, जिन्होंने केंद्र को बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित कर नौजवानों को नई दिशा दिखाई है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर का यह केंद्र पूरे पंजाब का मार्गदर्शन करेगा और वे विश्वास दिलाते हैं कि पंजाब के अन्य नशा छुड़ाओ केंद्रों को भी होशियारपुर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने नशा छुड़ाओ केंद्र का मुआयना भी किया व साफ-सफाई, दवाईयों व मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर तसल्ली प्रकट की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त कर इसे ‘रंगला पंजाब’ बनाना है। इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, राजेश्वर दयाल बब्बी, सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी मंगेश सूद, प्रिंसिपल फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट जगन, रोजगार विभाग के कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, अजीत सिंह लक्की के अलावा नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्र का समूह स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here