टॉडलर्स होम स्कूल के बच्चो को जूम ऐप से करवाई जा रही पढ़ाई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। टॉडलर्स होम स्टडी हॉल स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। स्कूल प्रिंसिपल सुमन गुलाटी के निर्देशों पर स्कूल स्टाफ की तरफ से बच्चों को आनलाइन से निरंतर पढ़ाई करवाई जा रही है तथा उन्हें तनावमुक्त रखने के लिए समय-समय पर रोचक गतिविधियां भी करवाई जाती हैं।

Advertisements

इस मौके पर सुमन गुलाटी ने कहा कि लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न हो इसलिए किसी न किसी माध्यम से उन्हें बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाना उनकी पहल है। इस मौके पर प्रिंसिपल सुमन गुलाटी ने अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए इसी प्रकार बच्चों की पढ़ाई में सहयोग देते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना महामारी का संकट खत्म होगा तथा एक बार पुन: स्कूल शुरू होंगे जहां से बच्चों को आसानी से शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here