सांपला ने की डी.ए.वी. स्कूल अडॉप्ट करने की घोषणा, विकास में करेंगे संभव सहयोग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। डी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार ने की जबकि कमेटी के सचिव पूर्व प्रिंसिपल डीएल आनंद बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में मेहनत का महत्व समझाते हुए कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता केवल सच्ची लगन से मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि श्री सांंपला इस बात की जीती जागती मिसाल खुद हैं। इस दौरान अपने संबोधन में सांपला ने कहा कि आज समाज को मूल्यपरक शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने डीएवी संस्थाओं की ओर से शिक्षा के प्रसार और विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।सांपला ने विद्यार्थियों के विकास और उन्नयन के लिए स्कूल को अडॉप्ट करने की घोषणा करते हुए विकास में हर प्रकार के सहयोग का वादा किया।

बच्चों से मुखातिब होते हुए विशेष अतिथि डीएवी सीएमसी सचिव प्रिंसिपल डीएल आनंद ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके आगे बढऩे और शिक्षा के साथ-साथ अन्य शिक्षा सहायक गतिविधियों पर भी बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए बधाई दी और उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल व शिक्षा सहायक गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर तक उपलब्धियां हासिल की हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ छात्रा खुशी द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ। स्कूल के प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत डांस मैशअप और डांंस मेडले प्रशंसनीय रहे। विद्यार्थी जीवन में अपने माता-पिता बड़ों और अध्यापकों की सलाह पर अमल करने के लाभ और उनकी अनदेखी के नुक्सान का खुलासा करती लघु नाटिका तुहाडी जिंदगी दा फैसला खूब सराही गई। नन्हेंं बच्चों की ओर से पंजाबी गीतों, बाल गीतों ने खूब तालियां बटोरी।

स्कूल के छात्रों की ओर से प्रस्तुत हास्य नाटिका ‘कैसे होगा स्वच्छ भारत’ ने जहां खूब हंसाया वहीं साफ-सफाई की आदत डाल कर देश को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा भी दी। स्कूल के सीनियर व जूनियर छात्रों की ओर से प्रस्तुत फैशन शो सराहनीय रहा तो भांगड़ा की ताल पर पंडाल में मौजूद हर कोई झूम उठा। इस दौरान अकादमिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ खेल, एनसीसी व अन्य शिक्षा सहायक गतिविधियों में विभिन्न उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, सहयोगी संस्थाओं के प्रिंसिपल, प्रोफेसर, अध्यापक, स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here