10वीं बोर्ड परीक्षा में राशि, प्रतीक्षा व रीतिका ने जिले में मारी बाजी, मैरिट सूची में टाडलर्ज़ होम का हर्षदीप भी शामिल, डीईओ गुरिंदरजीत ने दी बधाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले के 24 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है व इनमें 21 लड़कियां शामिल हैं। बेटियों ने इस बार फिर बाजी मारने में सफलता हासिल की। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट थोड़ कम अच्छा कहा जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके मैरिट में आने वाले बच्चों ने जिले का मान बढ़ाया है। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) गुरिंदरजीत कौर ने बताया कि इस साल 1,48,445 बच्चों ने परीक्षा दी थी तथा इनमें से 1,43,206 बच्चे उतीर्ण हुए हैं। जिनमें 24 बच्चों ने प्रदेश में मैरिट लिस्ट में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। जिले में राशि चौधरी, मेरिटोरियस स्कूल तलवाड़ा ने पहला व इसी स्कूल की प्रतीक्षा कुमारी ने दूसरा तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल माहिलपुर की रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रदेश में रैंक हासिल करने वालों की सूची इस प्रकार हैः-

Advertisements

रुपिन्दर कौर मेरिटोरियस स्कूल तलवाड़ा, तरुणजीत सिंह स्टार पब्लिक स्कूल, मुकेरियां, आयशा कुमारी मेरिटोरियस स्कूल, तलवाड़ा, भावना परमार व सारिका ठाकुर सरकारी हाई स्कूल अमरोह, तनवीर कौर गुरु नानक मिशन स्कूल झावां, जसप्रीत कौर एसआरबी पब्लिक स्कूल  नंगल ईशर, मीनाक्षी रानी एसवीएन डीएवी स्कूल  पंडोरी लमीन, सैजल राणा ड्रीम पब्लिक हाई स्कूल रामगढ़ सिकरी, हर्षदीप सिंह टोडलर होम स्टडी हाल स्कूल होशियारपुर, इशिता मेरिटोरियस स्कूल  तलवाड़ा, इक्षिता अरोड़ा व सिमरन कौर ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल होशियारपुर, खुशी मेहरा सरदार चरण सिंह सीसे स्कूल भंगाला, राजवीर कौर दयावंती मेमोरियल सीसे स्कूल चनौर, गुरकिरण सिंह गुरु नानक मिश्न स्कूल  झावां, तरणप्रीत कौर सरकारी सीसे स्कूल  सफदरपुर, आशुप्रिया ट्रू लाइट पब्लिक हाई स्कूल नसराला, अक्षिता शर्मा मेरिटोरियस स्कूल, तलवाड़ा, प्रदीप कौर गुरु नानक मिशन स्कूल  झावां तथा मेरिटोरियस स्कूल  तलवाड़ा की मुस्कान ने मैरिट लिस्ट में नाम शामिल करवाकर अपना, स्कूल, अध्यापकों और माता-पिता एवं इलाके का नाम रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के प्रति गंभीर होने एवं इसी प्रकार जिले का नाम रोशनव करने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here