सरकारी स्कूल नारु नंगल का 12वीं का परिणाम रहा शानदार, प्रिं. ठाकुर ने विद्यार्थियों और स्टाफ को दी बधाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारु नंगल के विद्यार्थियों ने उमदा प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। स्कूल के 72 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी ने अच्छे अंक प्राप्त करके स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 44 बच्चों ने 80 प्रतिशत और 17 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि वोकेशनल टैक्सेशन ट्रेड में पूनम कुमारी ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। बलजीत कौर एवं दविंदर कौर ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा एवं राजविंदर कौर ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। आट्र्स विषय में श्वेत खुत्तन ने 92.4 प्रतिशत अंक लेकर पहला, संजना एवं कोमलदीप सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा एवं मनदीप सिंह ने 91.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर ने सभी बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को बढिय़ा परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here