विजीलैंस ब्यूरो ने ज़मीन एक्वायर करने के दौरान एक करोड़ रुपए का गबन करने के दोष अधीन पटवारी को किया गिरफ़्तार

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को फ़िरोज़पुर जिले के गाँव पल्ला मेघा माल हलके एक माल पटवारी बलकार सिंह को ज़मीन एक्वायर करने के दौरान दो प्राईवेट व्यक्तियों की मिलीभुगत के साथ 1,11,08,236 रुपए का गबन करने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एक विजीलैंस जांच की तफतीश के दौरान विजीलैंस ने पाया कि पंजाब सरकार ने बी. एस. एफ के लिए साल 2002 – 2012 के दौरान गाँव पल्ला मेघा के नज़दीक न्यू मुहंमदी वाला सरहदी चौकी बनाने के लिए 46 कनाल ज़मीन एक्वायर की थी।

Advertisements

उन्होंने आगे बताया कि उक्त दोषी पटवारी, जो काननूगो के तौर पर बख़ार्स्त कर दिया गया है, ने दो अन्य दोषियों बिल्लू सिंह निवासी पल्ला मेघा, ज़िला फ़िरोज़पुर और अमृतबीर सिंह निवासी गाँव आसल उताड़, ज़िला तरन तारन के साथ मिलीभुगत करके 1,11,08,236 रुपए का गबन किया था। दोषी पटवारी ने ज़मीन के माल रिकार्ड में फेरबदल करके उक्त सह-दोषियों के नाम ज़मीन के मालिकों के तौर पर दर्ज कर दिए थे। इसके उपरांत उसने 07-11-2012 को दोनों सह-दोषियों को फ़र्ज़ी रिकार्ड के आधार पर मुआवज़े के तौर पर 55,54,118 रुपए के दो चैक भी जारी करवा दिए। इसके साथ ही दोषी पटवारी ने सह-दोषियों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के इरादे से सरकारी ज़मीन की जगह के साथ लगती 16 कनाल और 16 मरले प्राईवेट ज़मीन एक्वायर करवा दी थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के आधार पर उक्त तीनों दोषियों के विरुद्ध भारतीय दंडवली की धारा 218, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1) (ए), 13(2) के अंतर्गत मुकदमा नंबर 05, तारीख़ 21-02-2023 को विजीलैंस थाना फ़िरोज़पुर में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है और बाकी दोषियों को जल्द गिरफ़्तार करने के लिए टीमें बनाईं गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here