जगमोहनस इंस्टिट्यूट में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में पास होने वाले कराटे खिलाड़ी सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जगमोहनस इंस्टिट्यूट ट्रेडिशनल कराटे ( जे.आई.टी.के.) द्वारा ओकीनावान गोजू रियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया (ओ.जी.के एफ.आई) के तत्वावधान में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया । फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान रंगीला राम  धतवालिया, डिप्टी कमांडेंट (रिटायर्ड),भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सेंसाई रमेश चंदेल, पूर्व अधिकारी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ) के दिशा निर्देश अनुसार कराटे की गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर संचालित करने वाली एकमात्र मान्यता प्राप्त कराटे की राष्ट्रीय संस्था,  कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से काता और कुमीते के नेशनल  सर्टिफाइड कोच,  सेंसई जगमोहन विज द्वारा ली गई इस बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सिलेक्टेड कराटेकाज ने भाग लिया।  दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा में कराटे के तीनों एस्पेक्ट्स किहोन (बेसिक्स), काता (फॉर्म्स) और कुमिते (स्पायरिंग) के साथ-साथ इन ट्रेनीज ने थ्रोरेटिकल टेस्ट में भी सराहनीय प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की।  नेशनल प्लेयर अर्पित शर्मा ने इची क्यू सीनियर ब्राउन बेल्ट की परीक्षा पास करने का गौरव प्राप्त किया , जबकि मनीषा कुमारी अक्षिता शर्मा और अदब प्रीत सिंह ने ब्लू बेल्ट की परीक्षा पास की।

Advertisements

अर्पित, प्रिया, हेमनजीत, साहिबदीप ,रावया , नायरा, करन, रिद्धि और संचित ने की सफ़लता हासिल

ग्रीन बेल्ट का टेस्ट पास करने वालों में हैमनजीत ,धैर्य कालिया,  आयुष भार्गव, र रिद्धि सहगल, दिव्यांश गर्ग, मानविक ठाकुर , साहिब दीप सिंह, प्रिया,  राव्या शर्मा , करन कुमार,  गिरीशा और चाहत शामिल हैं । जबकि नायरा वर्मा, भाविक गर्ग, करनप्रीत सिंह चाहल, विराज किशोर,  एंजलीना,  स्वरित भारद्वाज,  सीरत जसवाल, संचित भल्ला, कृतेश अरोड़ा, वंशऔर आर्यन चैतन्य के साथ-साथ विवेक शर्मा ने येलो बेल्ट की परीक्षा पास की। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे के होंबू दोजो कराटे हब में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें प्रसिद्ध समाज सेवक और जिला कराटे एसोसिएशन होशियारपुर के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद जमील बाली मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए और चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकुल सिंगला ने समारोह की अध्यक्षता की।  दोनों अतिथियों ने सफल कराटेकाज को उनके सर्टिफिकेट और बेल्ट अवार्ड करके सम्मानित किया और उम्मीद जताई की कराटे के क्षेत्र में वह और प्रगति करेंगे । इस अवसर पर जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे की वाइस चेयरपर्सन नीती जगमोहन विज, आरती, ज्योति कौशल, आरती कालिया, अर्पिता,किरन सहगल, मनप्रीत कौर, परमिंदर कौर, कामिनी देवी, गुरविंदर सिंह चाहल, विपन कालिया अनिल कुमार शर्मा ( सोनू) के साथ साथ अन्तर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आरती कुमारी, ओम सिल्ही,आदित्या बक्शी और करन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here