गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: अरविंद खन्ना

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टवीट करके मांग की है कि विदेश में बैठे खालिस्तानी प्रचारक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आज अपने टवीट द्वारा श्री खन्ना ने कहा कि पन्नू विदेश में बैठकर घटिया किस्म की धमकियां भेजकर इंसाफ पसंद लोगों के मनों में डर पैदा करने के साथ-साथ प्रदेश के नौजवानों को गुमराह कर गलत रास्ता अख्तियार करवाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक पन्नू जानता है कि उसके द्वारा जारी किए जाते बेतुके ब्यानों का पंजाब के लोगों पर कोई असर नहीं है तथा ना ही पंजाब की शांति को कोई खतरा है, पर फिर भी वह लगातार मूर्खों वाले ब्यान जारी कर रहा है।
उन्होंने श्री शाह से मांग की है कि पन्नू की ऐसी हरकतों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए, ताकि उसके द्वारा की जाती भारत विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पन्नू की हरकतों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे अमन-शांति पसंद लोगों के मनों को ठेस पहुंचती है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here