महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमटिड स्वराज डिवीजऩ ने 30 बेड और 15 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स दान किए

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमटिड स्वराज डिवीजऩ, कोविड संकट के कारण स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे पर पड़ रहे दबाव से निपटने के लिए राज्य सरकार की सहायता के लिए आगे आई है, जिसकी तरफ से 30 बेड और 15 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स दान किए गए हैं। यह जानकारी आज यहाँ स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने दी।

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 10 लीटर सामथ्र्य वाले इन कंसनट्रेटर्स से कोविड केयर सैंटरों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्वराज ट्रैक्टर्स का सी.एस.आर. विंग महामारी पर काबू पाने के लिए राज्य के अमले से घनिष्ठ समन्वय के ज़रिए काम कर रहा है। इसकी तरफ से बीते समय के दौरान फ्रंटलाईन वॉरियजऱ् को फेस शील्डें और पीपीईज़ के अलावा सैनेटाईज़ेशन के कार्य के लिए ट्रैक्टर और फूड पैकेट एवं फेस मास्क आदि मुहैया करवाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here