पंजाब में नामांकन पत्र दाख़िल करने के तीसरे दिन 28 उम्मीदवारों की तरफ से 31 नामांकन पत्र दाख़िल:सिबिन सी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। लोक सभा मतदान- 2024 के लिए नामांकन पत्र भरने के तीसरे दिन पंजाब में 13 लोक सभा सीटों के लिए 28 उम्मीदवारों की तरफ से 31 नामांकन पत्र दाख़िल किये गए हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोक सभा हलका फतेहगढ़ साहब और होशियारपुर से एक- एक उम्मीदवार की तरफ से नामांकन पत्र दाख़िल किया गया है। संगरूर, अमृतसर, बठिंडा और फ़िरोज़पुर से दो- दो उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाख़िल किये गए हैं, जबकि पटियाला से तीन, आनन्दपुर साहब से तीन, खडूर साहब से चार और लुधियाना से पाँच उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाख़िल किये गए हैं।

Advertisements

वहीं फरीदकोट से 3 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाख़िल किये हैं। यहाँ 1 उम्मीदवार की तरफ से 4 फार्म भरे गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर और जालंधर लोक सभा सीट के लिए किसी भी उम्मीदवार की तरफ से गुरूवार को नामांकन पत्र दाख़िल नहीं किया गया है। ज़िक्रयोग्य है कि 7 मई से 9 मई तक 61 उम्मीदवारों की तरफ से 68 नामांकन पत्र दाख़िल किये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here