विजीलैंस ने अमरूद के पौधों के मुआवज़े सम्बन्धित घपलो में एक ओर मुलजिम काबू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सूबो में भृष्टाचार विरुद्ध जारी अपनी मुहिम दौरान एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) सुसत के गाँव बाकरपुर में नाजायज तरीको साथ अमरूद के पौधों की मुआवज़ा राशि में घपलो के मामलो में एक ओर मुलजिम को गिरफ़्तार किया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारत वक्ता ने बताया कि गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान एडवोकेट रोहत शर्मा के तौर पर हुई है, जो कि फरवरी 2020 में सेवामुक्त हुए पी.सी.एस. अधिकारी शिव कुमार का पुत्र है जो साल 2015- 16 दौरान एल. ए. सी., गमाडा के तौर पर तैनात रहे हैं।

Advertisements

वक्ता ने आगे बताया कि मुलजिम रोहत की पत्नी भारतीय ने गाँव बाकरपुर में 4 कनाल ज़मीन पर अमरूद की खेती के बदले में करीब 80 लाख रुपए का मुआवज़ा लिया है जो कि पूरी तरह गलत है। उन्हों ने यह ज़मीन साल 2017 में ख़रीदी था। विजीलैंस ब्यूरो ने उसे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, मोहाली के सामने पेश किया और अदालत ने उसे चार दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बताने योग्य है कि इस बहु- करोड़पति घपलो में विजीलैंस ने अब तक कुल 16 मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया है और मामलो की जांच जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here