सरकारी हाई स्कूल भागोबाल में युवा मंथन मॉडल जी-20 के अंतर्गत करवाया गया एक सम्मेलन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी हाई स्कूल भागोबाल में युवा मंथन मॉडल जी -20 2023 के अंतर्गत एक सम्मेलन करवाया गया | जिसमें स्कूल के अलग-अलग विद्यार्थियों ने जी -20 देशों के प्रतिनिधि अर्थात वित्त मंत्री तथा शेरपा के रूप में भाग लिया | इसमें फाइनेंस तथा देश के अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई | सम्मेलन का मुख्य मुद्दा एक धरती, एक परिवार तथा एक भविष्य के रूप में लिया गया | अपनी धरती पर होने वाले क्लाइमेट परिवर्तन के ऊपर चर्चा की गई जिसमें विद्यार्थियों ने क्लाइमेंट परिवर्तन के बुरे प्रभावों के बारे में अवगत करवाया तथा |

Advertisements

स्कूल के इको क्लब इंचार्ज नीरज सिंह कंवर ने साथी अध्यापकों तथा स्कूल के बच्चों को जी-20 के संबंध में पूरी जानकारी दी तथा वातावरण परिवर्तन के चलते होने वाली तब्दीलियां के बारे में बताया | इस उपरांत एक क्विज मुकाबला करवाया गया|  जिसमें जी – 20 सम्मेलन पर आधारित प्रश्नोत्तरी के तहत प्रश्न पूछे गए और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए |

मौके पर स्कूल इंचार्ज इंद्रजीत कौर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने को कहा | उन्होंने कहा कि इस तरह के दूसरे कंपटीशन में भी वह बढ़-चढ़कर भाग ले | इस मौके पर गगनदीप सिंह, सुखराज कौर,कुलवीर कौर, बबीता रानी, अनू गुप्ता, रुपेंद्र सैनी आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here