तीक्ष्ण सूद ने शालीमार नगर में चोरी की पीड़ित से प्रगट की सहानुभूति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। होशियारपुर में चोरीयां थमने का नाम नहीं ले रही। आस थी कि नए पुलिस मुखी के आने के बाद पुलिस की चाल में सुधार आएगा परंतु वही ढाक के तीन पात। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने आज शालीमार नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की पीडि़त अध्यापिका नीरजा शर्मा के घर पहुंच कर घटना का हालचाल जाना तथा उससे सहानुभूति प्रकट की। श्री सूद के साथ भाजपा नेता सतपाल गोयल, तिलक राज शर्मा, नरिंदर सिंह मन्हास, रविंदर वालिया तथा यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे।

Advertisements

पीड़ित ने बताया कि शहर में हो रही चोरियों की घटनाओं पर पहले ही लोगों की रात की नींद हराम हो चुकी थी परंतु उसके स्वयं के साथ दिनदहाड़े यह घटना घट गई है, जिससे पूरा मोहल्ला आतंकीत है तथा किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि इस समस्या का समाधान कब और कैसे होगा। इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि चोरियों को रोकने के मामले में सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने से असफल रही है। शहर में कानून व्यवस्था को स्थिति ठीक करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दे रही है। अगर सरकार चोरियां नहीं रोक सकती तो वह नागरिकों को चोरियां से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here