डा. राज ने नए लगे फीडर का किया उद्घाटन, बिजली संबंधी समस्या के हल हेतु दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पी.एस.पी.सी.एल.मंडल माहिलपुर अधीन ओवरलोड चलते 11 केवी कालेवाल फीडर को 2 भागों में बांटकर एक नया फीडर 11 केवी गोगडो फीडर का निर्माण किया गया तथा 11 केवी लक्सीहा फीडर को 2 भागों में बांटकर 11 केवी लालपुर भाणा फीडर का निर्माण किया गया। इन दोनों नए निर्माणित फीडरों का उद्घाटन चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने अपने कर कमलों से किया। 11 केवी कालेवाल फीडर जिसकी पहले वोल्टेज रेगुलर 10 प्रतिशत थी। के सुधार के लिए नई 11 केवी 7 किलोमीटर लाईन का निर्माण किया गया तथा 6 किलोमीटर 11 केवी लाईन के कंडक्टर की बढ़ौतरी 30 एम.एम. से 80 एम.एम. की गई।

Advertisements

पहले इस फीडर से गांव कालेवाल भगतां, मुखोमजारा, चादसू ब्राह्म्म्णा, चक्क मल्लां, ढक्को, शेरपुर, नंगल खिड़ारियां तथा गोगड़ो चलते थे। अब 11 केवी गोगडो फीडर से 4 न. गांवों गोगडो, शेरपुर, ढक्को, नंगल खिडारियों का लोड डाला जाएगा। इसी तरह 66 केवी भाम से चलते 11 केवी लक्सीहां फीडर पर सरहाला कलां, सरहाला खुर्द, रसूलपुर, मुगोपट्टी, अलावलपुर, भाणा, माहला वलटोहियां गांव चलते हैं। नव निर्माणित 11 केवी लालपुर भाणा फीडर से लक्सीहा, मुग्गो पट्टी, माहला वलटोहिया, अलावलपुर तथा भाणा गांवों की बिजली सप्लाई चलेगी। जिसके साथ पहले चलते 11 केवी लक्सीहा फीडर की वोल्टेज रेगुलेशन 13 प्रतिशत से 3 प्रतिशत रह जाएगी। इसके साथ इलाके को वोल्टेज सुधार के साथ-साथ निर्विघन सप्लाई मिलेगी। इन कार्यों को पूरा करने के लिए 67.72 लाख खर्च आया है।

इस समय गांवों के सरपंच, पंच तथा ब्लाक सम्मति सदस्यों के अलावा इंजी. जसविंदर सिंह सैनी सहायक निगरान इंजी. मंडल माहिलपुर, इंजी. अमित शर्मा सहायक निगरान इंजी. पी.एड.ऐम. 220 केवी मा्िहलपुर, इंजी. सुभाष चंद्र ठेठर एस.डी.ओ. माहिलपुर, इंजी. सुखजिंदर सिंह ए.ई.ई पाल्दी, इंजी. गुरचरन सिंह ए.ए.ई. माहिलपुर, इंजी. महिंद्रपाल जे.ई., इंजी. रविंदर सिंह, जे.ई., इंजी. प्रदुमन गौतम जे.ई., इंजी. हरजिंदर सिंह जे.ई., इंजी. गुरजीत सिंह जे.ई., इंजी. अमरजीत सिंह जे.ई., इंजी. हरदीप सिंह जे.ई. आदि शामिल थे। इस अवसर पर डा. राज ने गांवों के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों को पेश आ रही बिजली सप्लाई संबंधी समस्याओं को जल्द हल करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि समस्याओं का समाधान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here