डा. राज ने रियात कोविड रिलीफ सैंटर के प्रबंधों का लिया जायजा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने रियात बाहरा कैंपस में बनाए गए कोविड रिलीफ सैंटर का दौरा कर वहां के प्रबंधों का जायजा लिया। इस समय इस आइसोलेशन सैंटर में 34 प्रवासी भारतीय रह रहे हैं। जिनमें 7 अमेरिका तथा बाकी दुबई से आए हैं तथा इनमें 2 कोरोना पाजीटिव मरीज भी पाए गए हैं। डा. राज ने रिलीफ सैंटर में ड्यूटी दे रहे मैडीकल टीम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुलाकात की तथा प्रबंधों का वेरवा लिया। सैंटर में रह रहे प्रवासियों को दिया जा रहा भोजन उन्होंने खुद चखा तथा खाने की क्वालिटी चैक की।

Advertisements

इस दौरान डा. राज ने कुछ क्वारंटाइन कर के रखे गए लोगों के साथ भी बातचीत की तथा उनके रहने-खाने के प्रबंधों संबंधी उनकी राये पूछी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि यह लोग जहां किए गए इंतजाम से खुश हैं। डा. राज ने इस रीलिफ सैंटर के साथ-साथ पूरे जिले में किए जा रहे प्रबंधों के लिए जिलाधीश अपनीत रियात, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह तथा रैडक्रास सचिव नरेश गुप्ता की प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनता की तरफ सेे मिलकर की गई कोशिशों के साथ कोरोना को पंजाब में नकेल डाली गई है तथा जल्द हम पूरी तरह इसे कंट्रोल कर लेंगे। इस मौके पर डा. मनजीत कौर व चब्बेवाल थाना प्रभारी नरिंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here