जेल में नशीला पदार्थ, मोबाइल व अन्य सामान फेंकने वाला पुलिस लाइन निवासी यतिन काबूू

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। पुलिस व क्यूआरटी टीम ने जिला जेल के टावर नं 2 व 3 के बीच केंद्रीय जेल की बाहरली साइड से एक युवक को जेल के अंदर नशीला पदार्थ व मोबाइल फोन तथा कुछ सामान फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस उपकप्तान सिटी पलविंदर सिंह व सब इंस्पैक्टर देस राज को इस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब जिला जेल के टावर नं 2 व 3 के बीच केंद्रीय जेल की बाहरली साइड से यतिन कुमार बत्तरा पुत्र खरैती लाल निवासी क्वार्टर नं 85, ट्रिपल स्टोरी पुलिस लाईन होशियारपुर द्वारा जेल अंदर लिफाफा फैंका।

Advertisements

जिसमें 25 ग्राम नशीला पदार्थ, एक मोबाइल फोन, 1 डाटा केबल, 1 हैड फोन, 5 बीडिय़ों के बंडल और 5 तंबाकू के पैकेट थे। जो लिफाफा बजनदार होने के कारण केंद्रीय जेल की दावर के साथ टकराकर बाहर की गिर गया। जिस पर क्यूआरटी की टीम द्वारा उक्त नौजवान यतिन कुमार बत्तरा को काबू किया गया। जिस पर एएसआई गगन सिंह द्वारा यतिन कुमार बत्तरा को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here