सूफी व लोकगीत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल में इंटर हाऊस सूफी व लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चौथी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। गायन प्रतियोगिता में अपनी सुंदर प्रस्तुति देतें हुए छात्रों ने सबका मन मोह लिया। स्कूल के प्रिसिंपल आसापुर सिंह बेदी ने कहा इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य छोटे बच्चों को तराश कर एक कलाकार के रुप में प्रस्तुत करना हैं।

Advertisements

गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान पाचवीं सी के छात्र आयुय ने, दूसरा स्थान छठीं सी की छात्रा इशिका और पाचवी सी के छात्र आरव ने तीसरा स्थान चौथी ए की छात्रा सारिका ने प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता में पहला स्थान आठवीं ए की छात्रा गौरी ने, दूसरा स्थान सातवीं ए की छात्रा हरनूर ने तीसरा स्थीन सातवीं वी की छात्रा जसमीत ने प्राप्त किया। डीऐवी कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार, चौधरी बलवीर सिंह, स्कूल के मैनेजर अरविंद कुमार तथा रिटायर्ड प्रिंसिपल डीएल आनंद ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here