मनप्रीत सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अंकुश वालिया जिला सचिव नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि संगठनात्मक ढाँचे को और मजबूत करने के लिए भाजपा जोनल प्रभारी राकेश राठौड़ और जिला प्रभारी राकेश शर्मा से विचार विमर्श करने के बाद जिला उपाध्यक्ष के नाते चौहाल से मनप्रीत सिंह, नारा से राममूर्ति तथा बजवाड़ा से विनोद कुमार बिंदू को जिम्मेदारी सौंपते हुए नियुक्त किया गया है।

Advertisements

जिला सचिव के नाते होशियारपुर से अंकुश वालिया, बस्सी गुलाम हुसैन से पाल सिंह, धीरोवाल से चरनजीत कुमार और ठरोली से अमरजीत सिंह को दायित्व सौंपा गया है, जबकि जिला कार्यकारिणी सदस्य महिलावाली से चैन सिंह को नियुक्त किया गया है। शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती और लोकसभा चुनाव होशियारपुर में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जीजान से जुट जाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here