लोकसभा आबजर्वर जीतू पटवारी का होशियारपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस द्वारा लोकसभा हलका होशियारपुर के लिए नियुक्त किए गए लोकसभा आबजर्वर जीतू पटवारी, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस मध्य प्रदेश का होशियारपुर पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शहरी अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, दलजीत गिलजीयां, रोहित जोशी, सुरिंदर सिद्धू व अन्यों ने जीतू पटवारी का स्वागत किया और चुनाव प्रचार मुहिम संबंधी उन्हें जानकारी दी।

Advertisements

इस मौके पर राजेश गुप्ता ने उन्हें बताया कि होशियारपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गौमर की जीत के लिए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं और यह सीट कर पार्टी की झोली में डाली जाएगी। इस मौके पर जीतू पटवारी ने अभिन्दन स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं को और भी मेहनत एवं एकजुटता के साथ पार्टी कार्य करने का आह्वान किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here