मंडियों से उसी दिन घर वापिस जाकर खुश हैं किसान, गेहूं लाने वाले किसानों का किया स्वागत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जहां पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जी तोड़ प्रयास किए गए हैं, वहीं कोविड-19 के इस नाजुक दौर में गेहूं की सुचारु ढंग से खरीद के लिए किसानों के लिए कूपन सिस्टम शुरु किया गया है, जिसकी किसानों की ओर से प्रशंसा की जा रही है। आज अनाज मंडी होशियारपुर में अपना गेहूं लेकर आए गांव सिंगड़ीवाला के किसान चरनजीत सिंह व चरनवरिंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह 9 हजे मंडी में पहुंच थे व करीब साढ़े 11 बजे पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन की ओर से गेहूं की खरीद कर ली गई थी। इसके अलावा मुकेरियां की मंडी में सुबह 9 बजे गेहूं लेकर पहुंचे किसान दिलबाग सिंह गांव महिंदीपुर ने बताया कि करीब 11 बजे पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से उसका गेहूं खरीद लिया गया था।

Advertisements

गेहूं की खरीद के लिए शुरु किए गए कूपन सिस्टम की किसानों ने की प्रशंसा

सबसे पहले होशियारपुर की मंडी में सुबह गेहूं लाने वाले गांव तारागढ़ के किसान जसविंदर सिंह व गांव सिंगड़ीवाला के किसान चरनवरिंदर सिंह का स्वागत भी किया गया। इसी तरह टांडा मंडी में गांव राड़ा के किसान मलकीत सिंह मंडी में गेहूं लाने वाले पहले किसान बने। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि किसानों को गेहूं की खरीद के लिए किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व कूपन सिस्टम के माध्यम से सुचारु ढंग से खरीद यकीनी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग व बारदाने के सुचारु प्रबंध के अलावा मंडियों में सामाजिक दूरी बरकरार रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग खरीद एजेंसियों की ओर से उसी दिन ही गेहूं की खरीद की जा रही है व किसान उसी दिन वापिस घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा मंडियों में एनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है, ताकि किसान व मजदूर कोविड-19 संबंधी जागरुक होकर सावधानी अपनाने को प्राथमिकता दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here