विधायक गिलजियां ने मंडियों में शुरू करवाई गेहूं की सरकारी खरीद

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने अनाज मंडी टांडा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करवाई है। इस मौके विधायक गिलजियां ने कोविड-19 के खतरे के चलते मार्कीट कमेटी तथा विभिन्न खरीद एजेंसियों को किसानो की सभी सहूलतों का ध्यान रखने की हिदायत दी तथा किसानो को भी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपनी फ़सल को मंडी में ले कर आने के लिए प्रेरणा दी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गेहूं की सही ढंग से खऱीद करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रबंध पूरे किए गए हैं। इस दौरान मंडिओं में किसान तथा मज़दूरों को किसी किसम की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मंडी में समाजिक दूरी बरकार रखने को कहा। उन्होंने मंडिओं में मास्क तथा सैनिटाइजऱ के इलावा रोगाणु मुक्त स्प्रे, सफ़ाई, लाइट तथा आरजी टॉइलेट के इलावा मार्किंग इत्यादि के प्रबंधों का निरीक्षण किया।

इस मौके मार्कीट कमेटी चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी, पंचायत संमती टांडा के चेयरमैन जरनैल जाजा, अवतार सिंह खोखर, मुख्य लेखाकार सुरिंदरजीत सिंह, गोल्डी कलियाणपुर सुखविन्दरजीत सिंह बीरा, बलदेव सिंह, पवन चड्डा, निशान सिंह, गुरबक्श सिंह, जोगिन्दर सिंह, जगदीश आनंद, नरेश जैन, नवनीत बहल, संजीव बहल, सुनित पूरी, शेरू पूरी, ओम पूरी, स्वर्ण सिंह डड्डियाँ, इंस्पैक्टर गुरजीत सिंह ,बलराज सिंह, पवन कुमार, मंडी सुपरवाईजऱ आकाशदीप, ओमप्रकाश, रमनदीप, अमरजीत सिंह सुखविंदर सिंह, नवरीत सिंह, किरनदीप सिंहइत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here