कांग्रेस द्वारा हर जाति और समुदाय के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की जाएंगी: यामिनी गौमर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेसी उम्मीदवार यामिनी गौमर के पक्ष में हो रही बैठकें हलका वासियों के सहयोग से रैलियों का रुप धारण करती जा रहा हैं तथा उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। चुनावी बैठकों के दौर के तहत हलका शाम चौरासी के पूर्व विधायक पवन आदिया की अगुवाई में गांव हाजीपुर में बैठक की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद गांव निवासियों को संबोधित करते हुए यामिनी गौमर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समुदाये के लिए विशेष योजनाओं पर कार्य करने की घोषणा की गई है तथा कांग्रेस द्वारा जातिगत गणना पर इसलिए भी जोर दिया जा रहा है ताकि हर वर्ग एवं समुदाय के अमीर एवं गरीब लोगों का एक डाटा बनाया जा सके तथा उसके हिसाब से बिना भेदभान के योजनाएं लागू करके लाभपात्रियों को उनका बनता हक दिया जा सके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जनता को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है, जिससे देश में अराजकता का माहौल व्याप्त है। यामिनी गौमर ने कहा कि गरीबों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक लाख रुपये प्रति साल की सहायता मिलने से देश के हर जाति से जुड़े गरीबों एवं पिछड़ों का जीवन स्तर सुधरेगा और देश खुशहाल होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन आदिया ने गावं निवासियों को कहा कि आज देश को बड़े बदलाव की जरुरत है, मोदी और शाह जैसे तानाशाहों से जनता को मुक्ति दिला सके तथा इसके लिए कांग्रेस का साथ देकर देश के हालात बदले जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here