मिसका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल टकौता में मनाया गया विश्व जैव विविधता दिवस 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। मिसका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल टकौता भोरंज में विश्व जैव विविधता दिवस के उपलक्ष पर  Be part of the plan theme के अंतर्गत स्कूली छात्रों की मॉडल व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। साइंस टीचर साक्षी के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में अक्षित,  प्रिंस, सुमित, संचित, रिदम, आर्यन, एंजेल, निशांत, रनिश, निखिल, दिव्यांश, प्रिंस, रॉबिन, सक्षम, इशांत, सारांश, आरब, खुशी, अथर्व आन्य, अस्मिता, शिवांग, एंजेल, आयशा आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Advertisements

बच्चों ने अपने मॉडलस व पो स्टर्स के माध्यम से दर्शाया  कि अगर बढ़ती जनसंख्या, पर्यावरण प्रदूषण व अवैध वन्य जीव शिकार पर अंकुश नहीं लगाएंगे तो इसी तरह पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने वाली जीन, प्रजातियां, सूक्ष्म जीव और अन्य जीवित प्राणियों की संख्या में कमी जैव विविधता के लिए बहुत बड़ा खतरा है और मानव जाति के लिए संकट का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here