4 बार के सांसद बन चुके अनुराग को अब जनता अग्रिवीर बनाकर घर भेजेगी: रायजादा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि 4 बार अनुराग को जनता सांसद बनाकर दिल्ली भेज चुकी है, लेकिन वहां पर अनुराग सिर्फ मौज मस्ती करते हैं और हिमाचल के मामलों को नहीं उठाते। आपदा के समय वह गायब रहे और सिर्फ चुनावों के दौरान ही वह संसदीय क्षेत्र में नजर आते है। जीतने के बाद पूरे 5 साल वह जनता को दिखाई नहीं पड़ते। रायजादा  ने कहा कि वह इमानदार और जनता के कार्य करवाने वाले व्यक्ति हैं।

Advertisements

अनुराग खुद लेफ्टिनेंट बनकर घूम रहे हैं लेकिन नौजवानों को अग्रिवीर बना दिया है। अनुराग 4 बार सांसद बन चुके हैं और जनता को अब इन्हें अग्रिवीर बनाकर घर भेज देना चाहिए और सेवानिवृत सैनिक के बेटे रायजादा को दिल्ली भेजना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here