बमसन की 17 पंचायतों में 17 को पड़ेंगे वोट, चुनाव प्रचार थमा, मतदान पार्टियां रवाना

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बमसन विकास खंड की 17 पंचायतों में 17 जनवरी को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इन 17 पंचायतों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया है और प्रत्याशी केवल डोर टू डोर मतदाताओं से मिल अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। 17 को बमसन खंड की जिन 17 पंचायतों में वोट पड़ेंगे उनमें खनौली, जंदरू, कक्कड़, उटपुट, उहल, चमनेड, धरोग, समीरपुर, पंजोत,बरोहा, डाडू, बगवाड़ा, बफडी, कंज्यान, अम्मन, केहरविं और स्वाहल पंचायत शामिल हैं। इन पंचायतों में वार्ड पंच, उपप्रधान, प्रधान, बीडीसी तथा जिला परिषद सदस्य के लिए एक साथ मतदान होगा।

Advertisements

बीडीसी व जिला परिषद सदस्य के वोटों को छोड़ 17 को ही प्रधान, उपप्रधान व पंचों के वोटों की गिनती होगी व उसी दिन देर शाम को रिज़ल्ट मिल जाएंगे। बमसन विकास खंड की कुल 48 पंचायतों में तीन चरणों में 17,19 व 21 जनवरी को मतदान होगा। जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि बमसन विकास खंड में 275 पोलिंग स्टेशन में से 18 अति संवेदनशील तथा 67 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन घोषित किए गए हैं। अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर मतदान से लेकर मतगणना तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी ताकि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here