रयात बाहरा पैरामेडिकल साइंसेज विभाग में स्माइल डिजाइनिंग विषय पर सेमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के  पैरामेडिकल  साइंसेज विभाग में स्माइल डिजाइनिंग विषय पर सेमीनार  का आयोजन किया गया जिस में  बीएससी एम्एलएस (मेडिकल लैब साइंसेज) और  बीएससी ओटीटी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी) छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके विभाग के प्रभारी व् दांतों के माहिर डॉ सुखमीत बेदी (गोल्ड मेडलिस्ट) ने छात्रों को स्माइल डिजाइनिंग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Advertisements

डॉ सुखमीत  ने बताया कि स्माइल डिज़ाइन ‎ ‎ट्रीटमेंट एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जो कुछ प्रक्रियाओं जैसे डेंटल ‎वेनेर्स कम्पोज़िट बॉन्डिंग, टूथ वाइटनिंग ‎और टूथ इम्प्लांट के  ज़रिए आपकी मुस्कान की उपस्थिति को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि दांतों की सड़न, दांतों में ढीलापन, दाग-धब्बे और बैक्टीरियल प्लाक जैसी दंत समस्याओं से पीड़ित लोग ‎आमतौर पर इस उपचार का विकल्प चुनते हैं।

इसके अलावा डॉ सुखमीत ने दांतों से जुड़ी अन्य बीमारियों के बारे भी छात्रों को अवगत करवाया। इस मौके प्रो शरणजीत , प्रो पूजा सम्याल , नवनीत सिंह  के अलावा छात्र मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here