हिट एडं रन संबंधी कानून को पुन: संशोधित कर ड्राइवरों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करे केन्द्र सरकार: नवी रैहल

navpreet rehall

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): हिट एडं रन संबंधी केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून पर सरकार को पुन: विचार करके ड्राइवरों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए ताकि हादसे की सूरत में वहां मौजूद लोग ड्राइवर के साथ मारपीट न कर सकें। यह विचार शहरी कांग्रेस अध्यक्ष नवप्रीत रैहल नवी ने ड्राइवरों द्वारा शुरु किए संघर्ष में उनका साथ देते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब भी कभी हादसा होता है तो हादसाग्रस्त व वहां मौजूद लोग चालक के साथ मारपीट शुरु कर देते हैं, जिसके डर के चलते अकसर ही लोग हादसे के बाद वहां से फरार होने में समझदारी दिखाते हैं। क्योंकि, आम धारणा एवं शायद परंपरा ही हो गई है कि हादसे के बाद लोग वाहन चालक के साथ मारपीट करना अपना अधिकार समझ लेते हैं।

Advertisements

केन्द्र सरकार को चाहिए कि अगर सड़क यातायात को सुरक्षित बनाना है तो सभी पहलुओं को सामने रखकर कानून बनाया जाना चाहिए। नवी रैहल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैये के साथ काम कर रही है तथा वह कोई भी कानून लागू करने से पहले शायद ही जमीनी स्तर पर जाकर कोई सर्वे आदि करवाती हो, क्योंकि अगर सरकार एसा करती तो आज देश में यह हालात पैदा न होते। उन्होंने कहा कि भले ही व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए नए कानून जरुरी हैं, लेकिन उन्हें लागू करने से पहले दोनों पहलुओं को समझना भी जरुरी होता है। इसलिए इस कानून को लागू करने से पहले केन्द्र सरकार को एसा कानून भी पास करना चाहिए ताकि हादसे के बाद लोग वाहन चालक के साथ मारपीट न करें तथा कानून यानि पुलिस कानून अनुसार अपना काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here