जल्दबाजी के चक्कर में बंद होते रेलवे फाटक में घुसाई कार, लापरवाही कारण गेटमैन सस्पेंड

संभल (द स्टैलर न्यूज़), पलक। संभल के चंदौसी में एक बड़ी घटना होने से टल गई। जहां से रेल लाइन में एक कार फंसने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया कि जल्दबाजी के चक्कर में एक ड्राइवर ने बंद होते रेलवे फाटक में कार घुसा दी, लेकिन कार निकल नहीं पाई और बैरियर बंद हो गए। यह घटना संभल के चंदौसी में रेल फाटक नंबर 35 बी की है। दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही थी, जिस कारण गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया था। जिसके बाद गेटमैन ने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। न के रुकने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार को बैरियर से हटाया गया। इसके बाद कार के एकदम करीब से धीरे-धीरे ट्रेन को निकाला गया। जिसके बाद बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे ने अधिकारियों को सूचना दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गेटमैन को काम में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here