सरकारी कॉलेज में ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना 2024’’ मनाते हुए करवाये गये प्रोग्राम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में सरकारी निर्देशानुसार कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर की अध्यक्षता में एन.एस.एस, रैड रिबन क्लब तथा हिस्टरी विभाग के विद्यार्थियों के सहयोग से प्रो.विजय कुमार तथा प्रो. रणजीत कुमार ने ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना 2024’’ मनाते हुए सैमीनार, रैली, पोस्टर बनाने, शपथ ग्रहण तथा शहर के लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देने के बारे में प्रोग्राम करवाये गये।

Advertisements

प्रो. विजय कुमार ने कॉलेज के विद्यार्थियों को ’’ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना 2024’’ के मनाने के उद्देश्य सम्बन्धी विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा सड़क  के नियमों के अनुसार व्हीकल चलाने तथा व्हीकल से सम्बन्धित पूरे कागज़ात बनाकर रखने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज तथा शहर में रैली भी निकाली गई जिसका मकसद विषय के अनुसार जागरूकता फैलाना था। ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. शिवदेव ने भी कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर लोगों को फूलों का उपहार देकर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूक किया। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई। इस समारोह में कॉलेज के विद्यार्थी सुखमीन बंगा, लवप्रीत कौर, खुशबू, जैसमीन कौर, तान्या, संदीप, खुशी, कमलप्रीत कौर, जसमीन, मनीषा, नवजोत कौर, वंशिका, पूनम देवी ने प्रो. विजय कुमार तथा प्रो. रणजीत कुमार को प्रोग्राम करवाने में विशेष सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here