डेंगू के प्रकोप के चलते स्लम इलाकों से करेंगे फागिंग की शुरूआत: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसाईटी (रजि.) द्वारा नगर निगम कमिशनर आशिका जैन से भेट कर शहर में फैल रही बिमारियां डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम के लिए उनकी संस्था द्वारा खरीदी फागिंग मशीन से सेवा कार्य करने सम्बन्धी परमिशन एवं दशहरा ग्राउंड के पास बनी नई सोच गौधाम गऊशाला के साथ वाले रोड पर स्ट्रीट लाईटें लगाने सम्बन्धी मांग की ताकि  रात के समय वहां से गुजरने वाले लोगों को अंधेरा होने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और रात को अंधेरे के कारण लूट-पाट होनी शुरू हो चुकी है जिसे रोका जा सके एवं गऊशाला के पास पानी इक्ट्ठा होने की समस्या के बारे में अवगत् करवाया। कमिशनर होशियारपुर नगर निगम आशिका जैन ने सभी मांगांे को जल्दी हल करवाने का आश्वासन दिया एवं उन्होंने कहा कि संस्थाओं का आगे आना अच्छी बात है। 

Advertisements

अशवनी गैंद ने कहा कि शहर में डेंगू मच्छरों जैसी बिमारियों ने प्रकोप मचाया हुआ है मगर प्रशासन द्वारा पूरी तरह से कार्य नही किया जा रहा। कई स्लम इलाकों में जो कि नगर निगम के साथ लगते हैं उनमें फागिंग का काम कभी भी नही किया जाता, आदि में हमारी संस्था द्वारा पहल के आधार पर किया जायेगा। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा जी ने नई सोच संस्था द्वारा शुरू किये गये फागिंग के काम की सराहना की और कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा ताकि इस भयानक बीमारी का सामना किया जा सके।  इस अवसर पर राजेश शर्मा, करन कपूर, अनिल कुमार आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here