13 दिन की अवैध वसूली रोहड़ी/फड़ी वालों को जल्द वापिस न की गई तो करेंगे संघर्ष: सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समाज चिंतक एवं समाज सेवक परमजीत सिंह सचदेवा द्वारा मंडी में गुंडा टैक्स के विरोध में रेहड़ी एवं फड़ी वालों को साथ लेकर शुरु किए गए संघर्ष के तहत मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश से भेंट की थी। जिसके परिणाम स्वरुप बुधवार को मंडी के मुख्य गेट पर रेट लिस्ट का फलैक्स लगा दिया गया। इस संबंधी और जानकारी देते हुए परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि मंडी में मिलीभगत का खेल जब तक खत्म नहीं होगा तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मंडी में काटी जा रही पर्ची में जीएसटी तो अंकित है पर हैरानी की बात है कि उनके पास जीएसटी नंबर ही नहीं है। ऐसे में इस मामले की जांच के लिए उन्होंने जीएसटी कमिशनर से भेंट की।

Advertisements

उन्होंने कमिशनर को बताया कि मंडी में जहां गुंडा टैक्स से गरीबों की लूट की जा रही है वहीं जीएसटी के नाम पर सरकार को भी आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसलिए इस बात की जांच बेहद जरुरी हो जाती है कि उन्होंने कितना जीएसटी वसूला एवं विभाग के पास जमा करवाया है। श्री सचदेवा ने बताया कि जीएसटी कमिशनर ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही श्री सचदेवा ने बताया कि मंडी में रेहड़ी/फड़ी वालों से सरकार के आदेशों के बावजूद वसूला गया 13 दिन का पैसा जब तक वापिस नहीं होगा तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने मंडी में रेहड़ी व फड़ी लगाने वालों से अपील की कि वह एकजुटता से इस धक्केशाही के खिलाफ खड़ें रहें और वे पूरी तरह से उनके साथ हैं। जब तक मंडी की व्यवस्था सुचारु नहीं हो जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here